Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिला महिला अस्पताल में एडीएम तथा सीएमओ ने पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई दवा
एक साथ 1958 बूथों पर पिलाई गई दवा, 21 से 25 मार्च तक घर-घर जाकर टीमें पिलाएंगी दवा
प्रत्यांशु देश की उपासना कार्यालय प्रभारी
जौनपुर, 20/03/2022
जिला महिला चिकित्सालय में रविवार को अपर जिलाधिकारी (एडीएम) रजनीश राय तथा मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर तथा पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो बूथ का उद्घाटन किया। इसके साथ ही जनपद के 1958 पोलियो बूथों पर दवा पिलाई गई। अभियान की शुरुआत पोलियो रविवार दिवस के रूप में हुई।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सघन पल्स पोलियो अभियान 20 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलाया जाएगा। 21 से 25 मार्च तक तीन सदस्यीय पोलियो की टीमें घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। इस कार्य के लिए जनपद में कुल 1241 टीमें बनाई गई हैं। जिन घरों के बच्चे बाहर गए होंगे उन घरों पर बी टीम 28 मार्च को पल्स पोलियो अभियान चलाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में पांच वर्ष तक के कुल 6,72,209 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 21 से 25 मार्च के दौरान पोलियो टीमें 7,37,996 परिवारों का भ्रमण कर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी।
सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह तथा डीआईओ डॉ नरेंद्र सिंह ने जनपदवासियों से अपने पांच वर्ष के बच्चों को इस दौरान पोलियो की दवा अवश्य पिलाने की अपील की है। उद्घाटन के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ राजीव कुमार, मुख्य चिकित्साधीक्षक (सीएमएस) जिला महिला अस्पताल डॉ तवस्सुम, सीएमएस जिला पुरुष अस्पताल डॉ एके शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सर्विलांस मेडिकल आफिसर (एसएमओ) डॉ अभिजीत जोशे, संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकोष (यूनीसेफ) की जिला मोबलाइजेशन कोआर्डिनेटर (डीएमसी) गुरदीप कौर, बलवंत सिंह, यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर (वीसीसीएम) शेख अबजाद, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर (यूएचसी) प्रवीण पाठक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।