Getting your Trinity Audio player ready...
|
खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई। आशा, एनएम अपने अपने बूथों पर पोलियो का खुराक निकालने के लिए निकल पड़ी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर 2022 के लिए राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है।
गोरखपुर जनपद के खजनी में रविवार को पोलियो अभियान का उद्घाटन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह के हाथों किया गया । उद्घाटन के दौरान खजनी प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के सभी स्टॉफ मौजूद रहे । पोलियो अभियान की तैयारी सुबह से चल रही थी। उद्धघाटन टीम अपने अपने बूथों पर पोलियो अभियान को सफल बनाने को निकले।
प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि पांच साल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा ,उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप अभियान को जागरूक कर पोलियो अभियान को सफल बनाना है ।
उसी क्रम में पोलियो अभियान के उद्घाटन में आए मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह ने कहा कहा कि हाल के दिनों में न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट टीका (पीसीवी), रोटावायरस टीका और मीजल्स (खसरा)-रूबेला टीका (एमआर) जैसे कई नए टीकों को सामने लाने का काम किया है।
डॉ.त्रिपाठी ने आगे कहा कि जब हम अपने बच्चों को अधिक से अधिक रोगों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि अपने बच्चों का टीकाकरण हर हाल में कराएं।
डॉ प्रदीप त्रिपाठी , आईओ अशोक कुमार सिंह, फार्मासिस्ट संतोष कुमार सिंह, एआरओ प्रशांत सिंह, स्टाफ नर्स आनंद , प्रशांत दूबे, राधे कुमार, बैजनाथ, मंजू देवी आदि थे