Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में दिनांक 22/ 3/ 2022 को वर्चुअल एलुमनी मीट का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभाग के पूर्व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर संगीता चौहान द्वारा, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक शिक्षाशास्त्र विभाग के संकाय अध्यक्ष व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरिशंकर सिंह ने छात्रों को भविष्य में प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम में जुड़े हुए पूर्व छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों ने शिक्षकों के सहयोग और प्रोत्साहन की प्रशंसा की, पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तर और विभागीय स्तर पर अपना हर संभव योगदान देने की शपथ ली।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर संगीता चौहान के दिशा निर्देश का पालन करते हुए विभाग के शोधार्थियों ने अपना अहम योगदान दिया।
डॉक्टर बुद्धि सागर गुप्ता जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
इस शुभ अवसर पर प्रोफेसर हरिशंकर सिंह,डॉक्टर राजसरन शाही , डॉक्टर बुद्धि सागर गुप्ता, डॉक्टर विक्टोरिया सुजेन, डॉक्टर लालिमा त्रिपाठी, डॉ राजेश एक्का, डॉ विवेक नाथ त्रिपाठी, डॉक्टर सुभाष मिश्रा, डॉक्टर शिखा तिवारी इत्यादि सम्मानित लोग मौजूद रहे।