Getting your Trinity Audio player ready...
|
अम्बा धाम बसरही में लगा भक्तों का रेला
जौनपुर/सुजानगंज-
विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी
चैत्र नवरात्रि में सभी मंदिरों में धूम मची हुई है ।वहीं सुजानगंज बदलापुर मार्ग पर स्थित सुजानगंज के माँ अम्बा धाम बसरही मन्दिर में हजारों भक्तों ने मत्था टेका।
इस दौरान घण्टे-घड़ियालों की गूंज से वातावरण गूंज उठा, वहीं माता रानी की जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके पहले मंगलवार को सुबह अम्बा धाम में भक्तों की कतार लग गयी । इसके बाद भक्तों ने जय माता दी का जयकारा लगाते हुये दर्शन-पूजन किया और सुख-समृद्धि के लिये मंगलकामना किया और वही पर भक्तों ने नारियल, चुनरी, रोरी, रक्षा, कपूर, अगरबत्ती, धूपबत्ती आदि से पूजा किया। एक सप्ताह पहले से ही नवरात्रि के तैयारी में पूरी मन्दिर समिति बड़े ही उत्साह के साथ मन्दिर के सजावट में जुटे हुए थे। लोगों का कहना है कि यहां माथा टेकने से हर कार्य पूरा होता है। आस्था का केंद्र बन गया है अंबाजी धाम बस रही यहां पर आसपास के सभी जनपदों से श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ परिवार से अपनी मनोकामना के साथ आते हैं और पूरी भी होती है. मंदिर का निर्माण कार्य सन 2000 में पूर्ण होते ही वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई और बड़े ही सवाल पूर्वक मंदिर की स्थापना हुई. वहीं पर मंदिर के पुजारी पंडित विनोद उपाध्याय ने बताया कि मंदिर परिसर में नवरात्रि के समय बहुत ही धूम मची रहती है तमाम श्रद्धालु अपनी सच्ची श्रद्धा के साथ आते हैं और उनकी मुरादें पूरी होती है सुबह शाम यहां पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है और बहुत सारे कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम भी चलता रहता है. और समय-समय पर मंदिर परिसर काका पाठ मुख्य द्वार बंद कर साफ सफाई का कार्य भी किया जाता है जिससे मंदिर में स्वच्छता बनी रहे और शासन प्रशासन द्वारा भी सहयोग प्राप्त रहता है जिससे प्रत्येक नवरात्रि में बहुत सारे भक्तगण आते हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होती क्षेत्री लोगों का भी सहयोग रहता है.