Getting your Trinity Audio player ready...
|
चौथी लहर की आशंका के चलते रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट के साथ आगरा एक्सप्रेस-वे के लखनऊ टोल प्लाजा पर फिर से कोविड जांच शुरू की जाएगी। इसके साथ हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, एनसीआर जैसी कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग भी कराई जाएगी। संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हुई बैठक में डीएम अभिषेक प्रकाश ने मातहतों को ये निर्देश जारी किए।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत स्कूलों को जोन बनाकर कलस्टर एप्रोच के तहत कार्ययोजना बनाई जाएगी। यहां सुबह आठ से शाम चार बजे तक वैक्सीनेशन होगा। वहीं, 12-14 वर्ष, 15-17 वर्ष व 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए सघन वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट, सीएचसी अधीक्षक व खंड शिक्षा अधिकारियों की समन्वय बैठक होगी।
एडीएम पूर्व व सीएमओ को संबंधित अधिकारी कलस्टर एप्रोच का माइक्रोप्लान देंगे, जिस पर चर्चा होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को दो-दो रैपिड रिस्पांड टीम व एक वाहन दिया जाएगा। वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए आशा व एएनएम जागरूक करेंगी। इस मुहिम से स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आरडब्ल्यूए और प्रभावशाली व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा। एडीएम पूर्वी की अध्यक्षता में प्राइवेट नर्सिंग होम व चिकित्सालयों की बैठक बुलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर सघन सैनिटाइजेशन व सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में एडीएम पूर्व केपी सिंह, एडीएम प्रशासन अमर पाल सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्र, एडीएम टीजी हिमांशु गुप्ता आदि थे।
रोजाना 40 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य
अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सभी नगरीय व ग्रामीण सीएचसी के अधीक्षक व अधीक्षिकाओं को रोजाना 40 हजार के वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया है। वहीं, राजधानी में आरटीपीसीआर का पॉजिटिविटी रेट 0.34 पहुंचने पर कोविड जांच व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। फाइनेंस सेक्टर के संस्थानों व विदेश यात्रा करने वालों की विशेष तौर पर टेस्टिंग व सर्विलांस के लिए कहा गया है। शिक्षण संस्थानों की फैकल्टी में भी फोकस सैंपलिंग के निर्देश दिए गए है।
सात नए मामले मिले
राजधानी में रविवार को कोरोना के सात नए केस मिले। वहीं, चार लोगों ने वायरस को मात देने में सफलता पाई। इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।