Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर, मैलाना शादाब ने रमज़ान माह और तरावीह में पढ़े जाने वाले कुरआन पाक के बारे में बताते हुए कहा कि रमजान माह पूरे साल का सरदार है। इस महीने में ही आसमान से कुरआन पाक को उतारा गया था।
मोहल्ला हैदर पुर जिला जैनपुर पोस्ट सराए हरखो चल रही तरावीह मंगलवार की रात्रि रमजान की पचीसवी शब में पूरी हुई। हाफिज आकीब ने कुरआन पाक मुकम्मल कराया। इस दौरान मौलाना शादाब ने कहा कि बहुत खुशकिस्मत होते हैं वह माता पिता जिनकी औलाद कुरआन पाक को अपने सीनों में महफूज कर लेती है। रमजान में कुरआन का सुनना और सुनाना बहुत ही सवाब का काम है। कहा कि तरावीह पूरे रमजान की होती है। इसलिए कुरआन पाक पूरा होने के बाद भी तरावीह पढ़ते रहें। अंत में उन्होंने आपसी सौहार्द और भाईचारे के लिए दुआ कराई। इसमें मोहम्मद मतलूब शमीम हारून अरमान मोहम्मद महफूज राहिल सुलतान मकसूद लोग मौजूद थे