प्रधानाचार्य ने अभिभावक के साथ की बदसलूकी

Getting your Trinity Audio player ready...

मामला सहदेव ऋषि कुल इंटर कॉलेज सुल्तानपुर गौर का, वीडियो वायरल

जौनपुर शाहगंज पत्रकार धनंजय विश्वकर्मा

विकासखंड करंजकला

क्षेत्र के सुलतानपुर गौर गांव स्थित सहदेव ऋषि कुल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावक के साथ बदसलूकी करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छात्रा की मार्कशीट और टीसी देने के लिए कई दिनों तक दौड़ाया।

सुल्तानपुर गौर गांव निवासी अखिलेश मौर्या की बेटी अंजलि मौर्या उक्त विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती थी। परिवार के लोग दूसरे विद्यालय में पढ़ाना चाहते थे।जिसके लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य जय कुमार मौर्या को स्थानांतरण प्रमाण पत्र व अंकपत्र प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसके लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा कई बार दौड़ाया गया और स्थानांतरण प्रमाण पत्र व पत्र नहीं दिया गया। अंत में छात्रा अपने अभिभावक के साथ विद्यालय पहुंची और टीसी व अंक पत्र देने का आग्रह किया।जिस वजह से प्रधानाचार्य नाराज हो उठे और अभद्र टिप्पणी किया। जिसे परिवार के लोगों ने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। प्रधानाचार्य की कार्यशैली से सिर्फ अभिभावकों में ही नहीं गांव के लोगों में भी नाराजगी है।

प्रधानाचार्य जय कुमार मौर्या ने कहा कि आपको जो आरोप लगाया है और निकालना है तो निकाल लीजिए गा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *