Getting your Trinity Audio player ready...
|
पाली-(हरदोई)
उपजिलाधिकारी ने गुरुवार को सवायजपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।एसडीएम सवायजपुर राकेश सिंह गुरुवार को अचानक सीएचसी सवायजपुर पहुंचे और निरीक्षण किया उन्होंने अस्पताल में ओपीडी रजिस्टर, दवा का स्टॉक, उपस्थिति पंजिका,आब्जर्वर रूम,कोविड, जनरल वार्ड,शौचालय, बाथरूम सहित स्वास्थ्य केंद्र के हर पटल का बारीकी से निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को सीएचसी पर सभी व्यवस्थायें दुरुस्त मिली। जिसके लिये उन्होंने सीएचसी प्रभारी के कार्य की सराहना की। अस्पताल में साफ सफाई को देखकर एस डी एम संतुष्ट नजर आये। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड में दो महिला पेशेंट एवं डिलीवरी वार्ड में दो महिला पेशेंट एडमिट मिली। एसडीएम राकेश सिंह द्वारा मरीजों से इलाज और दवाइयों के संबंध में पूंछतांछ की गई सभी के द्वारा इलाज और दवाइयों आदि के संबंध में संतुष्टि जताई गई। इसके अतिरिक्त कुछ मरीज काउंटर पर दवाई लेते हुए पाये गये जिनसे एसडीएम द्वारा पूंछतांछ की गई तो उनके बताया गया कि डॉक्टर द्वारा जो दवाएं लिखी गई हैं वे सभी दवाइयां सीएचसी से ही प्राप्त हो गई हैं
औचक निरीक्षण के समय डॉ अजय कुमार, डॉ रितु एवं फार्मासिस्ट सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित मिला। एसडीएम ने प्रभारी चिकिसाधिकारी के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि वे सरकारी कार्य से हरदोई गये है।