भगवान परशुराम के आदर्शों को आत्मसात करके ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार होगी

Getting your Trinity Audio player ready...

भगवान परशुराम के आदर्शों को आत्मसात करके ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार होगी

देश की उपासना न्यूज़ 
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार।

भगवान परशुराम के प्रकाटोत्सव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक बीकापुर डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने भगवान परशुराम की जिले में प्रथम मूर्ति स्थापित करने वाले करुणाकर पांडे उर्फ बब्बू की प्रशंसा किया और भगवान परशुराम की मूर्ति पर फूलमाला चढ़ाकर उनके आदर्शों पर चलकर सभ्य समाज की परिकल्पना साकार करने की सर्व समाज से अपील होगी। भगवान परशुराम के आदर्शों को आत्मसात करके ही हम समाज को संस्कारवान बना सकते हैं , विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का प्रकाटोत्सव संजय गंज बाजार के पास स्थित कुडौली गांव में मुख्य अतिथि भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपानिधान ने यह विचार प्रगट किया। परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कुरावली गांव के राकेश पाण्डेय करुणाकर पांडे उर्फ बब्बू पाण्डेय ने और कार्यक्रम का संचालन सुधीर मिश्र ने किया कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू भाजपा के कार्यालय मंत्री बबलू मिश्रा चाणक्य परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी ऑफत लखणधर त्रिपाठी ओम प्रकाश पांडे उर्फ रज्जू राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ राम तेज पाण्डेय कप्तान तिवारी मिलिंद तिवारी पूर्व प्रधान रामभरत पाण्डेय राधेश्याम पाण्डेय रामचरित्तर पाण्डेय आलोक मिश्र शरद पाण्डेय अखिलेश पाण्डेय दुर्गा प्रसाद दूबे विश्वनाथ तिवारी राकेश जायसवाल आदि भारी संख्या में ग्राम वासी और जिले के कोने-कोने से आए ब्राह्मणों ने भाग लिया।कार्यक्रम में भक्ति के गीत भजन एवं स्वागत गानों की सुंदर प्रस्तुति परिषद के दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत एवं साजन फिल्म प्रोडक्शन के कलाकारों द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *