Getting your Trinity Audio player ready...
|
एकदिवसीय निःशुल्क पेयजल शिविर का हुआ आयोजन
हरदोई
जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट) बी0के0 दुबे के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश भारत स्काउट /गाइड हरदोई की ओर से सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज के तत्वावधान में शनिवार को पाली रूपापुर बस स्टैंड के निकट एक दिवसीय निःशुल्क पेयजल शिविर का आयोजन स्काउट प्रभारी विजय कुमार यादव व अध्यापक सोनू कुमार आदि की देखरेख में किया गया। निःशुल्क पेयजल शिविर का शुभारंभ पाली के पशु चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेन्द्र वर्मा व पूर्व प्रधानाचार्या/अंग्रेजी प्रवक्ता विजेता आर्या ने संयुक्त रूप से किया। निःशुल्क पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट/ गाइड के द्वारा रोड पर चलने वाले राहगीरों को ठंडा जल व शरबत पिलाया गया। निःशुल्क पेयजल शिविर में जल व शरबत पीने वाले राहगीरों में काफी उत्साह देखने को मिला।जिसमें विद्यालय के स्काउट/ गाइड आजाद दल के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रोड पर चलने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने में ठंडा जल व शर्बत पिलाकर आयोजित कार्यक्रम में भरपूर सहयोग प्रदान किया। स्काउट प्रभारी विजय कुमार यादव ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग के माध्यम सेवा, समूह भावना और नेतृत्व भावना विकसित होती है। पशुचिकित्साधिकारी डॉ धर्मेन्द्र वर्मा ने स्काउट एवं गाइड की सेवा भाव की सराहना की।और उन्होंने बताया कि स्काउटिंग का उद्देश्य होता है कि देश और समाज के लिये कार्य करे और मानवता से कार्य करते हुए आगे बढ़े। इस मौके पर रोड पर चलने वाले राहगीरों को निःशुल्क जल शर्बत पिलाने में स्काउट/गाइड के बच्चों में दीपक सक्सेना, सत्यम, सुजीत,अजीत,शोभित, भावना, दिव्या, दीक्षा, करीमा, गरिमा आदि का भरपूर सहयोग रहा। साथ ही भूगोल प्रवक्ता विनोद प्रताप वर्मा, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता विनीत कुमार, हिंदी प्रवक्ता प्रदीप कुमार मिश्रा,अध्यापक अरुण कुमार वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव,अनूप कुमार,जनार्दन श्रीवास्तव,संजय कुमार रस्तोगी , रामाशीष यादव, विनोद राठौर,अभिलाष त्रिपाठी के अलावा अन्य अध्यापक व कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहभागिता प्रदान की।