पॉकेट मनी-एचीव द गोल’ की शूटिंग कंप्लीट 

Getting your Trinity Audio player ready...

पॉकेट मनी-एचीव द गोल’ की शूटिंग कंप्लीट

पत्रकार : काली दास पाण्डेय
निर्माता द्वय प्रदीप भारद्वाज एवं सी. शेखर द्वारा सूर्य संस्कृति एवं आशादीप पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘पॉकेट मनी-एचीव द गोल’ की शूटिंग पिछले दिनों उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर व सोनभद्र स्थित रमणीय लोकेशनों में कंप्लीट हो चुकी है। सिनेदर्शकों के टेस्ट में आये बदलाव को ध्यान में रखते हुये इस संदेशपरक भोजपुरी फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का समावेश आम लीक से हट कर किया गया है। इस फिल्म के गीतकार संगीतकार एवं निर्देशक अशोक घायल,कोरियोग्राफर नरेंद्र शर्मा, एक्शन डायरेक्टर श्रवण कुमार, सिनेमेटोग्राफर राजेश वर्मा व मनीष पटेल और सह निर्माता उत्तम पाण्डेय व प्रभू हैं।

फिल्म की कहानी पर प्रकाश डालते हुए निर्देशक अशोक घायल ने बताया कि कॉलेज में अवैध रूप से की जाने वाली हफ्तावसूली और सरकारी आरक्षण की वजह  से सामाजिक परिवेश में आये बदलाव और आर्थिक अभाव का दंश झेल रहे युवा पीढ़ी की व्यथा को इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। इस फिल्म के कुल 6 कर्णप्रिय गानों को  स्वर दिया है सुदेश भोसले, कल्पना, अर्जुन, सायरा खान, सुमित मिश्रा व सेतु सिंह ने।

इस फिल्म में पहली बार चर्चित धारावाहिक ‘महाभारत’ में अर्जुन की भूमिका निभा चुके अभिनेता फ़िरोज खान खलनायक के रूप में शकुनि मामा गुफी पेंटल के साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगे। इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार अतुल सिंह, अनिमेष पाण्डेय, पायल, बंटी, ट्विंकल झा, पंकज मेहता, राशि, सुमन्त मिश्रा और राजमोहन आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *