Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या संवाददाता सुरेंद्र कुमार।
राम मंदिर निर्माण कार्य के साथ-साथ अयोध्या का रेलवे स्टेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
140 करोड़ की लागत से अयोध्या का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन की खास बात या होगी यह रेलवे स्टेशन बाहर से मंदिर नुमा दिखेगा। अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहां की अयोध्या का जो रेलवे स्टेशन होगा वह देश का सबसे सर्वोत्तम रेलवे स्टेशन होगा। और अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ही भगवान रामलला के मंदिर का दर्शन हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है। साथ ही अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर उतरने पर श्रद्धालु को इस बात का आभास होगा कि वह राम नगरी अयोध्या में है। और अयोध्या के रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाहरी हिस्से का भी स्वरूप मंदिर के तर्ज पर ही होगा। यह अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का कहना है और अयोध्या में विकास की जितनी भी योजनाएं चल रही है उन सब का स्वरूप मंदिर मॉडल यह धर्म नगरी के स्वरूप ही किया जाएगा।