कायस्थों को साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर। जौनपुर में रविवार शाम आयोजित संगत-पंगत साथ ही फल की उड़ान के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व राज्य सभा सदस्य आरके सिन्हा ने कहा कि कायस्थों के कल्याण के लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा संगठन की मजबूती एकता में ही है। बताया कि संगत-पंगत के पदाधिकारियों में डाक्टरों को भी जोड़ा जा रहा है, जिससे जरूरत के समय लोगों को मदद मिल सके। उन्होंने यह बातें रविवार को नगर के एक लान में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उनके साथ मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने मौजूदा माहौल पर शर्मा ने कहा कि देश को एक राममंदिर को नहीं, बल्कि हर जगह राममंदिर बनवाने की जरूरत है। इसके कवि सम्मेलन की शुरूआत हुई, जो देररात तक चलता रहा। इस दौरान संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव महामंत्री सुलभ श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजक राकेश श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *