Getting your Trinity Audio player ready...
|
जमीनी विवाद के निस्तारण के लिए बन्दोबस्ती नक्शा ही मान्य। तहसीलदार
पत्रकार धनंजय विश्वकर्मा
शाहगंज तहसील क्षेत्र के पोटरिया
गांव में जमीनी विवाद को लेकर काफ़ी दिनों से बंसराजी के पति बाबूराम गौतम निवासी उपरोक्त ने तहसील का चक्कर लगा रहे थे।मंगलवार को शाहगंज तहसील से राजस्व विभाग तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, कानूनगो रामचन्दर, लेखपाल उपेन्दर कुशवाहा, रामविलास, निशा प्रिदर्शनी, व अभिषेक, सुनील कुमार यादव ग्राम प्रधान (जर्रो) सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। बाबूराम ने अपने आ0संख्या के नक्शा का नकल रखे थे, उस नक्शे को तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह के समक्ष पेश किया तो उन्होंने बताया कि यह सही नहीं है,उन्होंने अपने नक्शे से मिलान किया तो सही नहीं पाया और मौके पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने आराजी संख्या 659,567,और 665 का मुआयना करके बताया कि हमारा कपड़े पर निर्मित नक्शा ही सही है जो बन्दोबस्ती नक्शा है इसी का मान्य सर्वोच्च है और अन्य नक्शा सही नहीं है। और उक्त विवादित जमीन की माप, का आश्वासन देते हुए तहसीलदार ने कहा कि टीम गठित कर कल गांव के सरहद से माप की जाएगी, जिससे विवाद का पूर्ण रूप से समाधान हो सके। यह कह कर के वापस चले गए और वही बाबूराम ने आरोप लगाया कि उपरोक्त जमीन की आज ही माफ हो जानी चाहिए था लेकिन तहसीलदार ने कल का हवाला देते हुए चले गए।