Getting your Trinity Audio player ready...
|
वृंदावन भगवान श्रीराधाकृष्ण की लीला भूमि है। यहां हजारों साधु-संत भगवान की भक्ति के लिए डेरा जमाए हैं। हजारों लोग प्रतिदिन दर्शन के लिए यहां आते हैं। तीर्थनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही निशुल्क भोजन की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए वृंदावन में अन्नपूर्णा भवन बन रहा है। अन्नपूर्णा भोजनालय में श्रद्धालुओं के लिए सुपाच्य और पूरी तरह निशुल्क भरपेट भोजन की व्यवस्था होगी। यहां हर दिन करीब पांच हजार लोग भोजन कर सकेंगे।
14 फरवरी 2021 में किया था शिलान्यास
तीर्थनगरी के मथुरा मार्ग स्थित जयपुर मंदिर के सामने स्थित अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास 14 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। 466.50 लाख की लागत वाले इस अन्नपूर्णा भवन में खाद्यान भंडारण के लिए अंडरग्राउंड निर्माण किया जा रहा है, जबकि भोजन प्रसादी पाने वालों को बिठाने के लिए दो बड़े हॉल तैयार हो रहे हैं, जिनमें करीब 400 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे।
विजय कौशल करेंगे अन्नपूर्णा भवन का संचालन
अन्नपूर्णा भवन का संचालन प्रख्यात श्रीरामकथा वाचक संत विजय कौशल करेंगे। संत विजय कौशल की अध्यक्षता में गठित मंगलमय परिवार न्यास द्वारा अन्नपूर्णा भोजनालय में भोजन की व्यवस्था करेगा। उनके प्रतिनिधि मोहित व्यास ने बताया कि देशभर से मंदिरों में दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भोजनालय तैयार हो रहा है, जो पूरी तरह निशुल्क होगा। संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करने वृंदावन आ सकते हैं।