Getting your Trinity Audio player ready...
|
राज्यसभा की 11 सीटों के चुनाव में भाजपा, सपा और सपा समर्थित उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच में एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार मौनी फलाहारी बापू का पर्चा खारिज कर दिया गया। बाकी 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए।
3 जून को नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद शेष बचे सभी उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी जाएगी।
भाजपा के सुरेंद्र नागर, बाबूराम निषाद, मिथिलेश कुमार, संगीता यादव, के. लक्ष्मण, दर्शना सिंह, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल तथा लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सपा के जावेद अली, सपा समर्थित निर्दलीय कपिल सिब्बल और सपा समर्थित रालोद के जयंत चौधरी के राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है।