Getting your Trinity Audio player ready...
|
जनपद सीतापुर के विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत रिखौना में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने विकास का सच देखा ।
प्राथमिक विद्यालय ,रिखौना – द्वितीय के समीप वन महोत्सव योजना के अंतर्गत, वृक्षारोपण हेतु गड्ढे खोदे गए। परंतु कम संख्या में खुदे हुए गड्ढों को देख कर के सी डी ओ अक्षत वर्मा संतुष्ट नहीं हुए ।
सीडीओ ने वीडियो परसेंडी से नाराजगी जाहिर की, तो वीडियो परसेंडी ने सचिव ग्राम पंचायत रिखौना से कहा कि आपको अनेक बार कार्यालय में बताया गया है ।कि कैसे काम करना है । यदि आपको काम करना ना हो तो मुझे बता दे ऐसा कहते हुए नाराजगी जाहिर की।
सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव का नाम नोट करने की हिदायत दी।
प्राथमिक विद्यालय रिखौना , द्वितीय की बाउंड्री वाल तथा उसमें आई सीलन को देखकर मुख्य विकास अधिकारी काफी नाराज दिखे।
उन्होंने मौके पर ही वीडियो परसेंडी, ग्राम पंचायत रिखौना के सचिव तथा टी ए (तकनीकी सहायक )वीरेंद्र कुमार पांडे को फटकार लगाते हुए तत्काल बाउंड्री बनाने हेतु निर्देश दिया ।
तथा प्राथमिक विद्यालय के प्लास्टर को उखाड़ कर पुनः प्लास्टर कराके रंगाई पुताई कराने का निर्देश दिया।तथा ग्राम पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक वीरेंद्र कुमार पांडे को मौके पर ही बाउंड्री हेतु ऑनलाइन विकास हेतु कागजी प्रक्रिया से अवगत कराया ।