जमीन के विवाद में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष

Getting your Trinity Audio player ready...

शाहगंज/जौनपुर,
पत्रकार-धनंजय विश्वकर्मा,

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मखमेंलपुर गांव में बंजर जमीन पर टिन सेट पत्रा रखने को लेकर के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक पक्ष के 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, खून से लथ-पथ छोड़ कर दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना जब थाना सराय ख्वाजा प्रभारी अवनीश कुमार राय को हुआ तो तत्काल फोर्स भेज कर उपद्रवियों को पकड़ लिया।
बतादें कि मखमेंलपुर गांव में रीना गौतम पत्नी रामबृज गौतम व मंगला गौतम पुत्र फिरतू गौतम रामचंद्र गौतम पुत्र फिरतू गौतम का पुराना बंजर जमीन को कब्जा करने अर्थात विवादित जमीन पर टीन सेट पत्रा रखने को लेकर रविवार सुबह 9:30 बजे मंगला और रामचन्दर पुत्र फिरतु द्वारा रखा जा रहा था। उसी का विरोध रीना गौतम पत्नी रामबृज ने किया तो काफ़ी हद तक कहा-सुनी हो गई, इसी बीच मंगला, रामचन्दर पुत्र फिरतु, प्रिंस पुत्र मंगला, विपिन पुत्र रामचन्दर ने रामबृज पुत्र जयबरन,चंद्रशेखर पुत्र जयबरन ज्योति पुत्री नरेश को लाठी-डंडे से मारकर लहू-लुहान कर दिया।
सरायख्वाजा थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों को पकड़ कर विधिक कार्रवाई करके लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *