गोरखपुर में बोले रेलवे महाप्रबंधक : दोहरीकरण का काम समय से पूरा कराएं

Getting your Trinity Audio player ready...

रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने मुख्यालय और मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें। दोहरीकरण परियोजनाओं को पूरा करते समय स्टेशनों पर सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें। इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वह सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने दोहरीकरण, तीसरी लाइन निर्माण, नई लाइन निर्माण, बाईपास लाइन, आमान परिवर्तन सहित यातायात सुविधाओं में सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में पूछा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के 10 रेलमार्गों का दोहरीकरण हो रहा है। दो मार्गों पर तीसरी लाइन बिछ रही है। सात रेलमार्गों का आमान परिवर्तन कर छोटी से बड़ी लाइन के रूप में विस्तार किया जा रहा है। दो मार्गों पर नई तथा दो पर बाईपास नई रेल लाइन बिछाई जा रही है।

इनमें मल्लौर-डालीगंज, छपरा-बलिया, बलिया-गाजीपुर, सीतापुर-बुढ़वल, गोरखपुर-नकहा, गोरखपुर-बाल्मीकि नगर, भटनी-औड़िहार, वाराणसी- प्रयागराज, इंदारा-फेफना, मऊ-शाहगंज और औड़िहार-जौनपुर रूट का दोहरीकरण, कुसम्ही-डोमिनगढ़ और गोंडा-बुढ़वल रूट पर तीसरी लाइन, इंदारा-दोहरीघाट, बहराइच-नानपारा-नेपालगंज, शाहगढ़-पीलीभीत मार्ग का आमान परिवर्तन तथा  बहराइच-खलीलाबाद और गाजीपुर-ताड़ीघाट मार्ग पर नई रेल लाइन, भटनी-पिवकोल बाईपास लाइन, ऐशबाग-मानकनगर बाईपास शामिल हैं। बैठक में लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के रेल प्रबंधकों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
 

करोड़ों का वसूला गया जुर्माना
पूर्वोत्तर रेलवे वाणिज्य विभाग की टीम ने जून में विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में अभियान चलाकर बिना टिकट, बिना बुक सामान और अनियमित यात्रा करने वाले 2,40,251 लोगों को पकड़ा है। इनसे किराए और जुर्माने के रूप में रिकार्ड 17,84,37,863 रुपये की वसूली की गई है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्रा के निर्देश में मुख्यालय गोरखपुर के अलावा लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में भी सघन जांच अभियान चलाया गया है। इस दौरान सात बस रेड, विशेष टिकट जांच और औचक टिकट जांच अभियान शामिल हैं। बस रेड में 209 लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पकड़े गए लोगों 1,55,410 रुपये की वसूली की गई है। जुर्माना न देने वाले एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *