Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर जिले में नीलामी में आमंत्रित कर बैंक कर्मियों ने सरकारी जमीन ही बेच दी। राजस्व टीम की आपत्ति के बाद मामला खुलकर सामने आया। कैंट पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक मनोरंजन बोई, कुंवरजीत चौहान, बसंत चौधरी, अनिल कुमार व पंकज कुमार के खिलाफ जालसाजी और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कैंट इलाके के बेतियाहाता आवास विकास कॉलोनी निवासी पीड़ित राजीव मिश्रा की तहरीर पर केस दर्ज किया है। इसके मुताबिक, 29 अक्तूबर 2020 को नीलामी की सूचना के बाद राजीव गए थे। बैंक ने बताया कि तीन प्लाट मिले हैं, जिसके 26 लाख 54 हजार 4 सौ रुपये 15 दिनों के अंदर जमा किया जाए, जिससे रजिस्ट्री की जा सके। राजीव ने बैंक में रुपये जमा कर दिए। जिसके बाद बैंक ने 11 दिसंबर 2020 को तीनों प्लाटों का सेल सर्टिफिकेट भी दे दिया।