बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी : सीएमओ

Getting your Trinity Audio player ready...

आजमगढ़। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दलसिंगार में सास, बेटा, बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या किसी भी देश के विकास में अवरोध पैदा करती है। डॉ. आशीष सिंह ने बताया कि सम्मेलन में आने वाली प्रत्येक आशा के क्षेत्र से 7-8 परिवार (सास-बेटा-बहू) की प्रतिभागिता की गई है, जिसमें नवविवाहित जोड़े, पिछले एक वर्ष के दौरान उच्च जोखिम वाली महिलाएं, ऐसे दम्पत्ति जिन्होंने परिवार नियोजन से संबंधित साधनों का उपयोग करते हुए परिवार सीमित करते हुए आदर्श दंपत्ति की भूमिका निभाई आदि ने प्रतिभाग किया। जिला परिवार कल्याण प्रबंधक बब्लू यादव ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले ऐसे दम्पत्ति जो परिवार नियोजन का कोई साधन नहीं अपना रहे हैं उनकी काउंसलिंग कर उनकी इच्छानुसार परिवार नियोजन साधन उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर प्रशांत सोनकर, विपिन बिहारी पाठक, प्रेम यादव, डीएफपीएस अनूप राय आदि मौजूद रहे।

मेजवां संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कैफी आजमी चिकन कारी सेंटर, कैफी आजमी जूनियर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता रैली निकाली गई। चिकित्साधिकारी डॉ.शशिकांत ने कहा कि परिवार नियोजन में सबसे बड़ी दिक्कत इस गलत अवधारणा की है कि पुरुष नसबंदी से शारीरिक कमजोरी आती है। इस भ्रांति को मन से निकालकर यह जानना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद अजीम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मुन्नी लाल अग्रहरि, डॉ. आरबी वर्मा मौजूद रहे।

मेंहनगर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के ग्राम समाज पीजी कालेज बाबू की खजूरी में जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. विजेंद्र राय ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए बनाए जाने वाले उपायों को अमल में नहीं लाया गया तो आने वाले समय में भूखमरी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से अराजकता का बोलबाला होगा। चीन के बाद सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश भारत है। प्रबंधक इंजी. श्यामसुंदर सिंह, डॉ. विनोद कुमार सिंह, सुनिल सिंह मौजूद थे। सगड़ी संवाददाता के अनुसार श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी के प्रांगण में विश्व जनसंख्या दिवस समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा परिवार नियोजन पर नाटक, गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कर जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर विष्णु सहाय मिश्र, चन्दन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *