कच्ची मिट्टी के समान बच्चों को नया रूप देना शिक्षकों का दायित्व 

Getting your Trinity Audio player ready...

 

 

उमाकान्त श्रीवास्तव , ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर : – – विद्यालय में बच्चा कच्ची मिट्टी के समान आता है जिसको नया रूप और आकार देना शिक्षक का दायित्व है और शिक्षक होना ही सबसे गौरव की बात है समाज सदैव शिक्षक का सम्मान करता है। यह बात दर्जा राज्यमंत्री सुरेंद्र वाल्मीकि ने विकासखंड भावलखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है कि सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जिस कारण परिषदीय विद्यालयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व लगन से करते हुए निर्धारित समय में निपुण भारत अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करें। अचल कुमार मिश्र प्राचार्य डाइट ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को निपुण भारत लक्ष्य सदैव याद रखकर निर्धारित समय से पूर्व इस जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाना है। सरकार द्वारा लागू की गई कायाकल्प योजना के कारण परिषदीय विद्यालय भवन आदि में बहुत बड़ा सुधार हुआ है अब सभी शिक्षक बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर यह सिद्ध कर दे कि सरकारी विद्यालय सबसे अच्छे हैं। छावनी परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार दीक्षित ने कहा कि इच्छा शक्ति मजबूत होने पर प्रत्येक व्यक्ति बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकता हैं प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के स्टाफ ने यह सिद्ध कर दिखाया है नन्हें पंख ऊंची उड़ान का स्लोगन देकर इस सरकारी स्कूल ने प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ दिया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा विनय कुमार मिश्र ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर संकुल की बैठकें अलग अलग विद्यालयों में आयोजित करने के पीछे मंशा है कि सभी शिक्षक अन्य विद्यालयों में जाकर देखें और जो अच्छाई मिले उसे अपने विद्यालय में भी लागू करें जो अच्छा कर रहा है वह तारीफ सुनकर अच्छा करने को और अधिक प्रेरित होता हैं। निपुण भारत लक्ष्य प्रत्येक विद्यालय को प्राप्त करना है। कार्यशाला के आयोजक प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के प्रधान अध्यापक अभिषेक दीक्षित और संचालन डा० मंयक भूषण पाण्डेय व्यवस्था में ग्राम प्रधान पति नरेंद्र वर्मा ने सहयोग किया । कार्यशाला को ब्लाक प्रमुख राजाराम वर्मा , बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव अग्निहोत्री, पत्रकार अजय अवस्थी , प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई , नरमू के मंत्री नरेंद्र त्यागी, समाज सेवी डा० सत्य प्रकाश मिश्र , डा० के के शुक्ला , धर्मेंद्र दीक्षित , राजकुमार तिवारी , दिनेश गंगवार , विश्राम सिंह , नवेंदु मिश्र , नितिन मिश्रा , विनय गुप्ता , के के सिंह , अरविंद त्रिपाठी , अखिलेश माथुर , सुशील गुप्ता , अजय माथुर , पुनीत दीक्षित , सचिन अवस्थी , वारिस अली , संजय त्रिपाठी , पुनीत मिश्र , डा० विमलेश त्रिपाठी , शैलेंद्र सिंह , विनोद दीक्षित , शैलेंद्र शंखधर , प्रियंका गोस्वामी , रिचा त्रिपाठी , राजेश्वरी वर्मा आदि थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *