Getting your Trinity Audio player ready...
|
डॉक्टर कृष्ण कुमार गौड़ ने अपने माता जी के प्रथम पुण्यतिथि पे चंद्रांश फाउन्डेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान प्लांट एडॉप्शन कैंपेन से जुड़कर 10 पौधे लगवाए मनुष्य की जीवन लीला समाप्त हो जाने के बाद उनकी स्मृतियां ही शेष रह जाती है उन्ही स्मृतियों को जीवित रखने की सोच से डॉक्टर कृष्ण ने माता जी के पुण्य तिथि पे पौधा रोपण किया और उसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी ली, चंद्राश फाउन्डेशन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करने का है जिसमे फाउंडेशन लोगो को पौधा गोद लेने के लिए प्रेरित करता है।
पौधा रोपण के उपरांत डॉक्टर कृष्ण कुमार गौड़ ने फाउंडेशन के दूसरे बैच वार्ड न 10 में लगभग 80 बच्चों में मिस्ठान,टिफिन बॉक्स, नोट बुक और पठन पाठन से संबंधित सामग्री वितरित की जिससे बच्चों के चहरे पे मुस्कान ला सके । पौधा रोपण के दौरान राज सोनकर, पंकज कुमार गुप्ता ,धीरेंद्र रावत,अंकित त्रिपाठी ,संजय सोनकर,अनिल सोनकर, प्रमोद कन्नोजिया, रविशंकर पाठक,विष्णु गुप्ता, चन्द्रभान गौड़, हरिशचंद रावत आदि लोग मौजूद रहे