राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 समारोह सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

 

 

 

रिपोर्टर काली दास पाण्डेय : अंधेरी(वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में 20 जुलाई को कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 समारोह अभिजीत राणे, डॉ सुनील बालीराम गायकवाड़, एसीपी बाजीराव महाजन, डॉ परीन सोमानी, अभिनेत्री आरती नागपाल, एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा, अनिल नागरथ, डिज़ाइनर डॉ भारती छाबड़िया, संगीतकार दिलीप सेन, सुजाता मेहता, कॉमेडियन वीआईपी और एहसान कुरैशी सहित बॉलीवुड के नामचीन शख़्सियतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्वलित किये जाने के बाद उपरोक्त सभी विशिष्ट जनों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 से अन्य जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें डॉ सुनील साठे, सोशल वर्कर आराधना सोलंकी, आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश टाटा जी, दिव्यांशु चौधरी, राजकुमार शर्मा, ज़ीनत एहसान कुरैशी, जय कुमार, पुनीत वोरा, असमा कपाड़िया सोशल एक्टिविस्ट, डॉ अर्चना देशमुख, पंकज भट्ट, , प्रभु मंगलदास, अजय मिश्रा, रूपा बावेश दोषी, ऋषभ पवार, सिया काले, शीरीं फरीद, एक्टर श्यामलाल जी (भय्या जी स्माइल फेम), सोमस क्रिएशन, योगेश भान, नाफ़े खान, सागर विश्वडिया, सुंदरी ठाकुर, दीनदयाल मुरारका और युवा बिजनेसमैन योगेश के नाम उल्लेखनीय हैं। इस अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान ने कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुम्बई के चर्चित शख्सियत डॉ एसके टांक की ट्रॉफी राजू टांक ने ली। इस समारोह की एंकर सिमरन आहूजा थीं। शीरीं फरीद और सिया काले की परफॉर्मेंस को भी यहां लोगों ने काफी सराहा। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन लोगों को नवाजा गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। गौरतलब बात है कि डॉ कृष्णा चौहान 2 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन भी करने जा रहे हैं।

 

डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक कामयाब फ़िल्म निर्देशक एवं समाज सेवक हैं। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के बैनर तले डॉ कृष्णा चौहान कई अवार्ड्स शो का आयोजन करते आये हैं। समाज सेवा की दिशा में अग्रसर संस्था ‘केसीएफ’ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है। विदित हो कि

 

डॉ कृष्णा चौहान का हिंदी अल्बम ‘ज़िक्र तेरा’ हाल ही में रिलीज हुआ है और उनकी हिंदी फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ नेक्स्ट माह फ्लोर पर जाने वाली है, इसके संगीतकार दिलीप सेन हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *