Getting your Trinity Audio player ready...
|
आतंकी संगठन अल-कायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी को अमेरिका ने मार गिराया है। हमले के वक्त जवाहिरी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अपने घर में छिपा हुआ था। जिस घर में जवाहिरी रह रहा था वह हक्कानी नेटवर्क के सरगना और तालिबान सरकार में गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के करीबी का था। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अल-जवाहिरी के मारे जाने के बाद हक्कानी नेटवर्क ने यह बात छिपाने की कोशिश की कि मारा गया शख्स जवाहिरी ही था। रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जिस घर में जवाहिरी को मारा गया, वो सिराजुद्दीन हक्कानी के एक शीर्ष सहयोगी का था। तालिबान सरकार में शामिल हक्कानी नेटवर्क एक खूंखार आतंकी सगंठन रहा है। इस आतंकी संगठन का नाम कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। जिन तीन बड़ी घटनाओं की वजह से ये सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया, उनमें से दो घटनाएं भारतीय दूतावास पर बड़े आत्मघाती हमले से जुड़ी हैं।