भाइयों की सुरक्षा करेगी ये स्मार्ट राखी, हादसा होते ही ब्लॅड ग्रुप व लोकेशन का भेजेगी संदेश

Getting your Trinity Audio player ready...

रक्षाबंधन पर बहनें, भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई रक्षा का वचन देता है। लेकिन, इंजीनियरिंग की दो छात्राओं ने एक ऐसी स्मार्ट राखी बनाई है जो कलाई की शोभा बढ़ाने के साथ ही भाइयों की सुरक्षा में भी मददगार साबित होगी। डिवाइस युक्त राखी में एक बटन है, जिसे हादसा होने पर दबाते ही दर्ज नंबरों पर खतरे का अलर्ट करने के साथ ब्लॅड ग्रुप व लोकेशन का संदेश भी भेजेगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉली एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) गीडा की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा पूजा यादव और फार्मेसी की छात्रा विजया रानी ओझा ने इस स्मार्ट राखी को बनाया है। इसका नाम स्मार्ट मेडिकल सेफ्टी राखी रखा है।

छात्राओं ने बताया कि यह राखी देखने में भी बहुत सुंदर है। सुरक्षा के कई फीचर इसमें हैं, जो खतरे के समय बहुत ही उपयोगी साबित होगी। संस्थान के निदेशक डॉ. एनके सिंह ने बताया कि कोशिश की जाएगी कि इस नवाचार को जल्द से जल्द बाजार में लाया जाए।

 

बटन को एक बार दबाना होगा
छात्राओं ने बताया कि राखी में लगे डिवाइस में पांच मोबाइल नंबर दर्ज किए जा सकते हैं। घरवालों के नंबर के अलावा डॉक्टर, एंबुलेंस का नंबर दर्ज कर सकते हैं। अप्रिय घटना होने पर राखी में एक बार बटन दबाना होगा, जीपीएस के माध्यम से परिजनों के मोबाइल पर खतरे का मैसेज पहुंच जाएगा। लोकेशन भी पहुंचेगा।

900 रुपये आई लागत
इस स्मार्ट राखी को बनाने में 900 रुपये का खर्च आया है। इसमें ब्लूटूथ और बैटरी के अलावा नैनो पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। यह एक बार चार्ज होने पर करीब 12 घंटे का बैकअप देगा। इसे गाड़ी चलाने के दौरान ब्लूटूथ से अटैच किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *