स्वतंत्रता सेनानी परिवार एवं शहीद परिवार को व्यापार मंडल ने सम्मानित किया

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम 75 वा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत करते हुए शहीद परिवार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के लोगों का सम्मान नगर पालिका टाउन हॉल के मैदान में शहीद परिवार को अंगवस्त्रम माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री गिरीश चंद यादव ने व्यापार मंडल के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि निसंदेह व्यापारियों के दुख-सुख का ध्यान रखते हुए देश की सुरक्षा में बलिदान शहीद के परिवार का सम्मान करके व्यापार मंडल ने बहुत अच्छा कार्य किया है इससे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ पूरे प्रदेश में एक अच्छा संदेश जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने किया आए हुए शहीद परिवार और स्वतंत्रता परिवार के सभी सदस्यों के साथ अतिथियों का स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने किया स्वतंत्रता परिवार से दादा कुंज बिहारी सिंह जी के पोते रजनीश सिंह पन्नालाल सेठ जी के पोते शिव कुमार वर्मा रामेश्वर प्रसाद जी की पुत्र बहू विमला सिंह राधेश्याम जी के परिवार से मीना रानी और हरीश चंद्र वर्मा जी के परिवार से योगेंद्र कृष्ण वर्मा देश की रक्षा करते हुए अपने बलिदान देने वाले शहीद परिवार से शहीद आशुतोष यादव जी के माता शीला देवी शहीद राजेश कुमार सिंह जी के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह शहीद जावेद खान जी एवं शहीद आसिफ खान जी के भाई अशफाक खान जी शहीद जिलाजीत यादव जी की माता श्रीमती उर्मिला देवी और शहीद संजय सिंह जी के पिता श्याम नारायण सिंह जी को सम्मानित किया गया उसके उपरांत जनपद के प्रमुख गायक कार पंकज सिन्हा रविंद्र सिंह ज्योति अवनींद्र तिवारी गुलाब राही राजेंद्र सिंह शैली गगन ने महोत्सव के इस रंगारंग कार्यक्रम में देश भक्ति गीत गाकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया सभी गायक को व्यापार मंडल के तरफ से अंगवस्त्रम तिरंगा पगड़ी एवं माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया देश भक्ति झांकी टीडीएमसी स्कूल के बच्चों की ग्रुप ने किया डांस टीचर नितिन गुप्ता का विशेष सहयोग रहा बच्चों को भी व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित किया गया जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि हमें गुलाम से आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हमेशा नमन करना चाहिए कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर संदीप पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी नगर महामंत्री अनिल कुमार साहू एवं मुन्ना लाल अग्रहरि जिला महामंत्री रामकुमार साहू प्रदेश युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता विमल भोजवाल अमर जौहरी अनिल कुमार वर्मा राकेश जायसवाल यशवंत साहू हफीज शाह सतीश अग्रहरि संजय जाड़वानी नीरज शाह संतोष साहू डीके अग्रहरि मोनू सेठ विजय अग्रहरी रमेश जायसवाल विकास अग्रहरि विकास जायसवाल का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में राजदेव यादव अशोक बैंकर श्रीकांत माहेश्वरी पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अनिल जायसवाल अशोक साहू अशर्फी जायसवाल शशांक सिंह डॉ बीएस उपाध्याय सोनी जायसवाल उर्वशी सिंह मंजू जायसवाल रंजना श्रीवास्तव संदीप वर्मा आलोक सेठ डॉक्टर एन.के सिन्हा मनोज गुप्ता डॉक्टर एम एम वर्मा दिलीप सिंह अश्वनी जायसवाल विनोद अग्रहरि मधुसूदन बैंकर रविंद अग्रहरि गप्पू मौर्या अनिल मद्धेशिया लोकेश साहू शिवकुमार नीरज श्रीवास्तव धीरज साहू ध्रुव जायसवाल मोहम्मद मुस्तफा रविकांत जायसवाल अमितेश गुप्ता बनवारी लाल साहू शैलेश गुप्त ज्ञानेंद्र साहू आशीष कुमार संजय सिंघानिया किशन हरलालका विपिन अग्रवाल मेराज अहमद मोहम्मद अली राजीव श्रीवास्तव के साथ-साथ हजारों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संदीप पांडे व सृष्टि केसरवानी ने किया आए हुए सभी अतिथियों का आभार राकेश जायसवाल ने व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *