रोहटा में पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, एक की मौत कई झुलसे

Getting your Trinity Audio player ready...

मेरठ के रोहटा में शुक्रवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि आग लगते ही एक के बाद पटाखा फैक्टरी में कई धमाके हुए। वहीं धमाकों से दहशत में आकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया गया कि आग लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोगों की झुलस गए हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों को मौके से दूर रहने को कहा है। कई दुकानों को भी खाली कराया गया है।

थाने से चंद कदम की दूरी पर फैक्टरी में बारूद के ढेर पर थीं कई जिंदगियां
थाने से चंद कदम दूर बारूद के ढेर पर दर्जनों जिंदगी लगातार काम करती रहीं, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई भी जनाकारी होने से इनकार कर रही है। जबकि पास में ही एक ग्रीस फैक्टरी भी संचालित है। आग की लपटों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारूद की फैक्टरी में काम करने वाली दर्जनों महिला आग लगने के बाद करीब आठ फिट ऊंची दीवार कूदकर जान बचाकर भागीं। इस दौरान महिलाओं ने घटना की जानकारी फैक्टरी मालिक को दी। फैक्टरी मालिक ने सभी को मौके से भागने को कहा।

इस दौरान वहां वीडियो बना रहे निजी चैनल के एक पत्रकार का मजदूर महिलाओं ने फैक्टरी मालिक के कहने पर मोबाइल भी तोड़ दिया। हालांकि आग लगने की सूचना लगते ही थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में घिरे एक मजदूर युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी अभी तक भी पहचान नहीं हो पाई हैं। पुलिस ने झुलसे लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को  पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ही मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *