Getting your Trinity Audio player ready...

राज कॉलेज ने सीओ सिटी को किया सम्मानित

जौनपुर राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कॉलेज में एडिशनल/सीओ सिटी जितेंद्र कुमार दुबे का सम्मान समारोह राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू राम की अध्यक्षता में किया गया। आपके साथ जनपद के सीओ सदर तथ टैªफिक इंस्पेक्टर जेडी शुक्ला जी भी उपस्थित रहे। अपना संबोधन करते हुए राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 संजय चैबे ने उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा कि इतना सहज एवं सरल व्यक्तित्व के व्यक्ति बहुत ही कम मिलते हैं महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अखिलेश्वर शुक्ल जी ने कहा कि आपके कुशल प्रशासक के साथ-साथ एक कुशल रचनाकार भी हैं उन्होंने उनकी प्रमुख रचनाओं में गोद में भगवान का विशेष वर्णन किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू राम जी ने अपने समापन में उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी जिसमें अशोक कुमार तिवारी, डाॅ0 बृजेश सिंह, अनिल यादव, प्रेमचंद्र, डॉ० सुधा सिंह, विवेक यादव, डॉ० आशीष शुक्ला, डॉ० चंद्राम्बुज कश्यप, डॉ० अतुल श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह (ओ0एस0), सुधाकर मौर्य, विष्णु कांत तिवारी, डॉ० राजकुमार यादव, अखिलेश गौतम, डॉ0 अनामिका सिंह, डॉ० ज्योत्सना श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
मंच का संचालन विनय कुमार ओझा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *