Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं का शनिवार को मूल्यांकन शुरू हुआ। नवीन मूल्यांकन भवन में परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने सरस्वती पूजा कर मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कराया है। विश्वविद्यालय परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू हैं। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने समय से परीक्षाफल घोषित करने के लिए मूल्यांकन के लिए आदेशित किया है । पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष का परीक्षा फल प्राथमिकता पर घोषित करने की तैयारी है.
तकनीकी प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए समय सारणी के अनुसार सूचना प्रेषित की जा रही है समय से परीक्षा फल घोषित हो इसके लिए सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ आज से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो गया।
इस अवसर पर सहायक कुलसचिव अजीत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, लाल बहादुर सतीश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।