Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (संवाददाता) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या शहर के देवकाली बाईपास स्थित सुंदर मिलन रिसॉर्ट में मां पद्मावती का 16000 वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा के निर्देश पर 16000 दीप से दीप दान करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसे बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। मित्र मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा 16000 दीप प्रज्वलित किए गए इसी क्रम में हिंदुस्तान के 15 राज्यों में और विश्व के कई देशों में मित्र मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा मां पद्मावती वा 16000 वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महान वैदेही बल्लभ महाराज उपस्थित रहे और उन्होंने दीप प्रज्वलित कर मां पद्मावती को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। वित्त मंत्री शरद पाठक बाबा ने बताया कि विदेशी आक्रांता द्वारा हिंदुस्तान की संस्कृति इतिहास व सनातन धर्म को नष्ट करने का लगातार प्रयास किया गया था इसी प्रकार 26 अगस्त 1303 में अक्रांता अलाउद्दीन खिला जी के द्वारा राजा रतन सिंह को धोखे से सहित करने के बाद जब उसने अपनी बुद्धिस्ट मां पद्मावती पर डालने का प्रयास किया तब मां पद्मावती ने 16000 वीरांगनाओं के साथ अपने सनातन संस्कृति व सतित्व धर्म की रक्षा के लिए जोहर कर लिया अपने प्राणों का बलिदान दे दिया ऐसे मातृशक्ति को हम सभी नमन करते हैं। युवा प्रदेश अध्यक्ष यश पाठक ने बताया कि मां पद्मावती वा 16000 वीरांगनाओं द्वारा धर्म की रक्षा के लिए किए गए जोहर का गौरवशाली इतिहास रहा और आज लोग जाति सम्मेलन करते हैं जबकि उन्हें हिंदू धर्म में संबंधित अपने पूर्वजों के बारे में उनके द्वारा किए गए बलिदान के बारे में आने वाली पीढ़ियों को अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी देना चाहिए जिससे कि वे अपने ऐतिहासिक तथ्यों व संस्कृत के परिचित हो सके इस कार्यक्रम तलाश पद्मावती के सौर एवं वीरता और नारी को नमन करते हुए हिंदुओं को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचय कराना था। इस कार्यक्रम के मौके पर मित्र मंच प्रदेश प्रभारी राजा पाठक, युवा मित्र मंच प्रदेश अध्यक्ष यश पाठक नई सीख संस्था के अविनाश तिवारी , सुजीत यादव, सुरेंद्र यादव ,विकास शुक्ला , राम जी सोनी जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ, पंकज, विनोद गौतम , इश्तियाक अहमद ,मुस्ताक अहमद ,तौसीफ अहमद, तुंगनाथ सेठ, राजा ,उमंग पांडेय, मोनू प्रजापति अजीत यादव , देशराज यादव , सागर पांडेय , राकेश कनौजिया, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।