Getting your Trinity Audio player ready...
|
छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, शोहदों ने पिटा
छात्राओं से छेड़खानी की थाने पर शिकायत करना पड़ा भारी , प्रबंधक व पुत्र को पिटा
केराकत जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले राजाराम महाविद्यालय तरियारी के प्रबंधक राजाराम व पुत्र अमित को सुबह शोहदों ने जमकर पिटा। प्रबंधक व पुत्र थाने पहुँचकर थाने नामजद तहरीर दी।
प्रबंधक राजाराम ने आरोप लगाया की मुकेश ,राजेश ,अमन,अतुल कॉलेज के समय रास्ते मे बैठकर पठन के लिए आती है लेकिन दुर्भावना से ग्रसित होकर उक्त शोहदे छात्राओं के साथ अश्लील कमेंट, छेड़खानी करते रहते है। छात्राओं ने जब बताया की उन्हे कॉलेज आना जाना दुस्वार हो गया है , जहाँ मुझ प्रबंधक ने जाकर मना किया तो युवक नही माने गाली गुप्ता देने लगे , तब छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए पुलिस को दे दी गयी। पुलिस आयी और उक्त युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस मे शिकायत करने की वजह से खार खाए शोहदों ने लाठी डंडे राड आदि से लैस होकर मुझे व मेरे बेटे अमित कुमार को पीट रहे थे की गाँव के कृष्ण बिच बचाव के लिए आये तो उनको भी पीट दिया।