अरबिन्द यादव चुने गए अटेवा के नए संयोजक महामंत्री बने नितिन कुमार यादव

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर मडियाहू तहसील क्षेत्र के श्रद्धा शंकर शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान शीतल गंज मड़ियाहूं के प्रांगण में अटेवा के जिला संयोजक चंदन सिंह एवं यादवेंद्र नाथ तथा पूर्व संयोजक प्रेम चन्द्र जी के नेतृत्व में ब्लॉक इकाई मड़ियाहूं का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी इंदुप्रकाश यादव जिला मीडिया प्रभारी व सुबाष सरोज जिला संगठन मंत्री ,चुनाव पर्यवेक्षक सत्येन्द्र राय प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।जिसमें सर्वसम्मति से मड़ियाहूं ब्लॉक इकाई का संयोजक अरबिन्द यादव को व महामंत्री नितिन यादव को चुना गया ।
इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादवेंद्र नाथ ,उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कन्नौजिया, धर्मेंद्र यादव प्रवक्ता , गौरीशंकर, गणेश जायसवाल संयुक्त मंत्री ,प्रदीप कुमार रावत एवं शैलेष कुमार सँगठनमंत्री,अवधेश पाल एवं कमला प्रसाद मीडिया प्रभारी,अंशुल पाण्डेय एवं रवि कान्त श्रीवास्तव एवं आनन्द कुमार सोशल मीडिया प्रभारी एवं कवि हृदय शिक्षक विजय मेहंदी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी के पद पर चुने गए। जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर हम हमेशा आवाज बुलंद करते रहेंगे, पुरानी पेंशन बंद करके सरकार शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रही है , इसी के साथ ब्लॉक संयोजक अरबिन्द यादव ने अग्निवीर भर्ती की तर्ज पर शिक्षकों की भर्ती किए जाने के फैसले पर विरोध जताते हुए कहा कि यह सरकार की तानाशाही रवैया है , ब्लॉक इकाई गठन होने के पश्चात शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के बहाली को लेकर नारा लगाया “हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है ” इस अवसर पर अटेवा के संरक्षक प्रेम चन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत एवं माल्यार्पण किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में रत्ती लाल , अटेवा जलालपुर अध्यक्ष शान्त सिंह , ओबैदुर रहमान, अंकित जायसवाल, अनिल यादव, ,अटेवा के जिला कोषाध्यक्ष टी एन यादव रामनगर अध्यक्ष डॉ रजी अहमद रामपुर अध्यक्ष सिकरारा अध्यक्ष डॉ कृपानिधि यादव जिला संगठन मंत्री संदीप यादव , आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश कुमार यादव ने तथा संचालन जिला सोशल मीडिया प्रभारी नन्द लाल पुष्पक ने किया ।अंत मे यादवेंद्र यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *