कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं, सभी कंपनियों की खाद एक

Getting your Trinity Audio player ready...

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) सभागार में बृहस्पतिवार को मंडलीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव कृषि समेत प्रयागराज समेत विंध्याचल, चित्रकूट और वाराणसी के मंडलायुक्तों के साथ प्रमुख अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद और डीएपी की कोई कमी नहीं है। दिक्कत इस बात की है कि हर किसान इफ्को की ही यूरिया और डीएपी लेना चाहता है। सभी कंपनियों की खाद बनाने का फार्मूला एक ही है। इसलिए चाहे इफको का खाद लें या किसी दूसरी कंपनी का इससे पैदावार में कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं में एक खेत तालाब योजना की प्रगति असंतोषजनक होने पर नाराजगी जताई। कहा कि प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में खेत तालाब योजना की प्रगति काफी खराब है। इसका लक्ष्य पूरा नहीं किया गया तो जिलाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए सब्जी की खेती करने पर अधिक जोर दिया। साथ ही उन्होंने दलहन और तिलहन में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य भी दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अवधारणा वन नेशन वन फर्टीलाइजर है। इसको जल्द ही पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *