ईडी ने सरजील से पूछे सवाल : विकास कंसट्रक्शन के खातों से क्यों दी विधायक अब्बास को रकम

Getting your Trinity Audio player ready...

माफिया मुख्तार अंसारी की शैल कंपनी विकास कंसट्रक्शन के खातों से उसके परिवारवालों के खातों में भेजी रकम अब गले की फांस बनती जा रही है। कस्टडी रिमांड पर उसके बेटे अब्बास व साले सरजील उर्फ आतिफ रजा से जब यह पूछा गया कि आखिर फर्म के खाते से अब्बास को रकम क्यों दी गई, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।अब्बास को पांच जबकि सरजील को आठ नवंबर से कस्टडी रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि ईडी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि विकास कंसट्रक्शन के खाते से अब्बास व अन्य परिजनों के खातों में लेनदेन हुआ।

यह तब है जबकि कंपनी के पांच पार्टनर में उसका नाम शामिल नहीं है। ईडी के सिविल लाइंस स्थित दफ्तर में अब्बास व सरजील से इसी के बाबत पूछताछ होती रही। पूछा गया कि आखिरकार अब्बास को रकम क्यों दी गई। उधर जब अब्बास से इस बाबत सवाल पूछा गया तो उसने भी चुप्पी साध ली। इसके अलावा सरजील से कई अन्य सवाल भी पूछे गए। विकास कंसट्रक्शन के खाते में हुए हर ट्रांजक्शन के बारे में उससे पूछताछ की गई। रकम का भुगतान किसने और किस काम के लिए किया, इसकी भी जानकारी मांगी गई। सूत्रों का कहना है कि सरजील ने कई ट्रांजक्शन के बारे में जानकारी न होने की बात कही। जब उससे पूछा गया कि पार्टनर होने के बावजूद उसे फर्म के लेनदेन के बारे में जानकारी कैसे नहीं है, तो उसने चुप्पी साध ली।

43 लाख के हथियारों के बारे भी पूछताछ
अब्बास अंसारी से उसकी संपत्तियों के बारे में बुधवार को भी पूछताछ होती रही। ईडी की टीम ने उससे उन दो हथियारों के बारे में भी पूछताछ की, जिनकी कीमत लगभग 43 लाख रुपये है। इनमें से एक डीबीबीएल व दूसरी पिस्टल है। यह दोनों ही विदेशी हथियार हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। ईडी की ओर से इन हथियारों को खरीदने में प्रयुक्त रकम के स्रोत के बाबत भी पूछताछ की गई।

चार करोड़ के भूखंड, 3.5 करोड़ की दो बिल्डिंग के बारे में भी मांगी जानकारी
सूत्रों का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में जुट ईडी को अब्बास के चार करोड़ मूल्य के पांच भूखंडों का पता चला है। साथ ही 3.5 करोड़ मूल्य की दो बिल्डिंग की भी जानकारी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि यह संपत्तियां मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये बनाई गई रकम से खरीदी र्गईं। उक्त पांचों भूखंड मऊ के जहांगीराबाद परगना में स्थित हैं। जबकि बिल्डिंग मौजा मोहम्मदाबाद, नगर पालिका गाजीपुर और नगर पालिका गाजीपुर मौजा रजदेपुर में स्थित हैं।

अन्य परिजनों पर भी कसा जा सकता है शिकंजा
मुख्तार पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में जल्द ही ईडी की ओर से उसके अन्य परिजनों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया जा सकता है। इसमें उसकी पत्नी आफशां अंसारी व साले अनवर शहजाद का नाम भी शामिल हैं। बता दें कि कोर्ट ने अब्बास की पांच से 12 नवंबर और सरजील की आठ से 15 नवंबर की दोपहर दो बजे तक कस्टडी रिमांड मंजूर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *