Getting your Trinity Audio player ready...
|
माफिया मुख्तार अंसारी की शैल कंपनी विकास कंसट्रक्शन के खातों से उसके परिवारवालों के खातों में भेजी रकम अब गले की फांस बनती जा रही है। कस्टडी रिमांड पर उसके बेटे अब्बास व साले सरजील उर्फ आतिफ रजा से जब यह पूछा गया कि आखिर फर्म के खाते से अब्बास को रकम क्यों दी गई, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।अब्बास को पांच जबकि सरजील को आठ नवंबर से कस्टडी रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि ईडी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि विकास कंसट्रक्शन के खाते से अब्बास व अन्य परिजनों के खातों में लेनदेन हुआ।