नए संकायाध्यक्ष से छात्रों के कल्याण की ढेरों उम्मीदें -डॉ. रसिकेश

नवनियुक्त संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी का हुआ स्वागत समारोह

नए संकायाध्यक्ष से छात्रों के कल्याण की ढेरों उम्मीदें -डॉ. रसिकेश

प्रबंध के छात्रों की उम्मीदों को पूरा करने का करूंगा पूरा प्रयास – प्रो. अजय द्विवेदी

पत्रकार- धनन्जय विश्वकर्मा

जौनपुर।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में नव नियुक्त संकायाध्यक्ष प्रोफेसर द्विवेदी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत के क्रम में डॉ. रसिकेश पूर्व विभागाध्यक्ष , एच आर डी विभाग , डॉ. अनुराग मिश्रा , विधि संकाय , डॉ. सुशील कुमार सिंह , व्यवसाय प्रबंध , डॉ. प्रमेन्द्र विक्रम सिंह , डॉ. सुशील कुमार , डॉ. राकेश उपाध्याय , श्री केशव , श्री अभय सिंह , डॉ. अबू सालेह , अनुपम कुमार , मनोज त्रिपाठी सहित प्रबंध अध्ययन संकाय के विभिन्न छात्रों ने माल्यार्पण , पुष्प गुच्छ देकर प्रोफेसर द्विवेदी का स्वागत किया। कार्यक्रम में कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में श्री केशव प्रसाद ने प्रोफेसर द्विवेदी जी को शुभकामनाएं दिया। डॉ. प्रमेन्द्र विक्रम सिंह , सुशील कुमार , डॉ. सुशील कुमार सिंह ने अपने उदबोधन के माध्यम से स्वागत किया।
कार्यक्रम में डॉ रसिकेश ने कहा कि ग्रामीण परिवेश पर आधारित हमारे विवि के छात्रों के लिए अवसरों को लाना और उनकी प्रतिभा को ज्यादा से ज्यादा निखारने का काम किया जाना चाहिए । डॉ रसिकेश ने कहा कि प्रोफेसर द्विवेदी निश्चित ही प्रबंध के एवं बी कॉम आनर्स के छात्रों के लिए कल्याणकारी नियोजन करेंगे। प्रोफेसर द्विवेदी ने कहा कि सभी प्राध्यापकों , कर्मचारियों , शोध छात्रों और छात्रों को आश्वस्त किया कि आगामी तीन वर्ष के कार्यकाल में वे ज्यादा से ज्यादा गतिविधि आधारित शिक्षा का खाका तैयार करेंगे जिससे प्रबंध अध्धयन संकाय के छात्र अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर सकें। प्रोफेसर द्विवेदी ने सभी वरिष्ठ आचार्यों सहित प्रो अविनाश पाथर्डिकर,निवर्तमान संकायायाध्यक्ष के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *