पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में 15 नवंबर को शिक्षक भरेंगें हुंकार- अमित सिंह

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में एक रणनीतिक बैठक हुसेनाबाद स्थित कैंप कार्यालय में हुई।

बैठक के सम्बंध में जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने अवगत कराया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व से घोषित आन्दोलन के क्रम में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सुत्रीय मांग को लेकर पुरे देश में निरन्तर चरणबद्ध आन्दोलन चल रहा है । जिसके क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) द्वारा उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सुत्रीय मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से विभिन्न आन्दोलन जैसे हस्ताक्षर अभियान/जनपदीय धरना प्रदर्शन सहित अन्य कई आन्दोलन किए गए। साथ ही अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा देश के समस्त राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सुत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आन्दोलन प्रस्तावित है। जिसके क्रम में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सुत्रीय मांग को लेकर दिनांक 15 नवम्बर 2022 को ईको गार्डन लखनऊ में एक दिवसीय प्रदेशीय धरना प्रदर्शन आन्दोलन पूर्व से घोषित किया जा चुका है।
धरने को सफल बनाने के लिए सभी ब्लाक अध्यक्ष/मंत्रियों को अपने अपने ब्लाक से बसों के माध्यम से संख्याबल के साथ धरना स्थल इको पार्क लखनऊ पहुंचने की तैयारी सुनिश्चित करेंगे।

इस अवर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अतुल सिंह सयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, संगठन मंत्री, अश्वनी सिंह, संतोष सिंह बघेल, राम सिंह राव,महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना सिंह, नूपुर श्रीवास्तव,ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह सरोज सिंह, विशाल सिंह, सजल सिंह, दिवाकर चौहान, रोहित सिंह, रामकृपाल यादव , नितीश सिंह, प्रदीप सूर्या, स्वतंत्र कुमार राकेश सिंह सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *