दूषित पानी का कहर जारी, हैजा फैलने से 280 बीमार, दहशत में 12 परिवारों ने छोड़ा घर

Getting your Trinity Audio player ready...

मेरठ से सटे सरधना के मोहल्ला मंडी चमारान में दूषित पानी पीने से फैले हैजे से खौफ का आलम है। नौ और मरीज मिले हैं, संख्या 280 पहुंच गई है। गर्भस्थ शिशु समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है। मोहल्ले के 12 और परिवार घरों को बंद कर रिश्तेदारी में चले गए हैं। ऐसे परिवारों की संख्या 22 हो गई है। नगर के मोहल्ला मंडी चमारान में आठ दिन पूर्व दूषित पानी पीने के बाद लोगों के बीमार होने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अभी रुका नहीं है। पानी की बॉयो केमिकल जांच में बैक्टीरिया और मरीजों के स्टूल (मल) की जांच में हैजा होने की पुष्टि हो चुकी है। डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर प्रभावित मोहल्ले में नई पाइप लाइन डाली जा रही है। एसडीएम सरधना सत्यप्रकाश और तहसीलदार नटवर सिंह, पालिका ईओ शशि प्रभा चौधरी इसकी निगरानी कर रहे हैं। हालांकि अभी नई पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। एक जगह टैंकर खड़े कर पानी लेना पड़ता है, ऐसे में मोहल्ले के दूसरे छोर से आने वाले लोग परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *