पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ तड़तडयी गोलियां : तीन पशु तस्कर गिरफ्तार दो के पैर में लगी गोली ,3 फरार

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर महाराजगंज थाना अंतर्गत रविवार देर रात पुलिस और दुर्दान्त पशु तस्करो के बीच मुठभेड़ हुई । दोनों तरफ से धुँवाधार गोलियां चली , एनकाउंटर में तीन बदमाशों पकड़े गए है जिसमे दो के पैर में गोली लगी तथा तीन तस्कर फरार हो गए है। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलास कर रही है ।बदमाशो के कब्जे से एक बोलेरो, दो गोवंश, दो तमंचा 315 बोर, 04 कारतूस 315 बोर, 3850 रूपया नगद, 05 मोबाईल बरामद हुआ है।


इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महराजगंज थाना और क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि शातिर दुर्दान्त गो-तस्कर जिन्होने थाना मुंगराबादशाहपुर से पिकअप भी चोरी किया था सुजानगंज की तरफ से आ रहे है।इस सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उमरीकला मोड़ के पास पहुँचकर उक्त गो-तस्करो के आने का इन्तजार करने लगे तभी वहाँ से तेज रफ्तार में दो वाहन आते दिखायी दिये पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर बोलेरो मै बैठे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। फायरिंग के जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा ललकारने पर बोलेरो सवार तीन बदमाश गाड़ी से उतरकर खेत की तरफ फायरिंग करते हुए भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें 02 बदमाश घायल होकर गिर पड़े व 01 बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। वही दूसरे वाहन पिकअप में सवार 03 अन्य बदमाश प्राणघातक गति में वाहन चलाते हुए बदलापुर की तरफ भाग गये। घायल बदमाशो को प्राथमिक उपचार सीएचसी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।सभी गिरफ्तार अभिनेताओं के खिलाफ गौ तस्करी युवा अन्य मामलों में लगभग दर्जनों आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता.उमर अली पुत्र साबिर अली उर्फ निक्कू निवासी लमहन थाना महराजगंज ( हिस्ट्री शीट नं0 6 ए थाना महराजगंज ) (घायल),बुनेल कंकाली पुत्र कल्लू निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ (घायल),
शमीउल्लाह कुरैशी पुत्र मंजूर कुरैशी निवासी फरीहा थाना निजामाबाद आजमगढ़ है जबकि फरार अभियुक्तों में
शाहबाज पुत्र शाहिद निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर आजमगढ, अबूशाद पुत्र साबिर निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर आजमगढ,राशिद पुत्र महमूद अल हसन निवासी हंसवार जनपद अम्बेडकर नगर है।जिनकी सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *