Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मॉरिशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन व प्रथम महिला संयुक्ता रूपन और कई देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्षों व न्यायाधीशों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। यह सभी मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए लखनऊ आए हुए हैं। सीएम ने इस दौरान अतिथियों से विचार-विमर्श किया और ओडीओपी उत्पाद भी भेंट किए। इस अवसर पर एंटीगुआ और बारमूडा के गवर्नर जनरल सर राडने एरे लारेंस विलियम्स, रोमानिया के पूर्व राष्ट्रपति एमिल कन्स्टेंटिनेस्कु, क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्पेजेपन मेसिक, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालीथा बी. मोसिसिली, हैती के पूर्व प्रधानमंत्री जीन हेनरी सेंट, घाना की संसद के स्पीकर अल्बन सुमाना किंग्सफोर्ड बागविन, सिटी मॉंटेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी आदि उपस्थित थे।
मारीशस के राष्ट्रपति पृथ्वी राज सिंह रूपन ने किया इमामबाड़े का दीदार
मारीशस के राष्ट्रपति पृथ्वी राज सिंह रूपन ने रविवार को आसिफी इमामबाड़े पहुंच कर दीदार किया। इस दौरान वो इमामबाड़े की ऐतिहासिकता और उसके धार्मिक महत्व से भी रुबरू हुये।
मारीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन एक कार्यक्रम के सिलसिले में राजधानी मे हैं। शाम को वो हुसैनाबाद स्थित बड़े इमामबाड़े पहुंचे थे। हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधीक्षक अहमद मेंहदी ने बताया कि शाम को करीब चार बजे मारीशस के राष्ट्रपति बड़ा इमामबाड़ा पहुंचे और परिसर के दीदार किये। करीब 20 मिनट तक इमामबाड़े में रुके राष्ट्रपति को वरिष्ठ गाइड मुख्तार हुसैन जियो ने इमामबाड़े की ऐतिहासिक और उसके उसके धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारीशस के राष्ट्रपति का भूल भुलैया, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी जाने का भी कार्यक्रम था। अपने तय समय से काफी देर से पहुंचने की वजह से उनका वहां जाने का कार्यक्रम रदद हो गया।