Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायबरेली के ऊंचाहार रेलखंड पर स्थित 1- सवैया धनी रेलवे क्रासिंग को अनियंत्रित कार ने तोड़ दिया और बीच ट्रैक पर फंस गई जिससे रायबरेली जा रही आरयूसी पैसेंजर को रास्ते में रोकना पड़ा। आरपीएफ ने कार को ट्रैक से बाहर किया और जंजीर लगाकर ट्रेन रवाना की। इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे रास्ते में ही रुकी रही। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रविवार की रात कानपुर से रायबरेली के लिए जा रही आरयूसी पैसेंजर को ऊंचाहार स्टेशन से रवाना किया गया। ट्रेन के स्टेशन से छूटते ही गेटमैन ने क्रासिंग बंद कर दी। इस दौरान कानपुर की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर क्रासिंग से टकरा गई और उसका बूम तोड़ते हुए बीच ट्रैक में फंस गई। यह देख गेटमैन राजीव कुमार पटेल ने आनन फानन ट्रेन को खतरे का सिग्नल दिया जिससे ट्रेन व्यवहार गांव के पास रास्ते में ही रुक गई। सूचना स्टेशन को दी गई।
सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर कार को ट्रैक से बाहर किया। गेटमैन ने जंजीर लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया। इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे रास्ते में ही रूकी रही। रात में गेट के मरम्मत का काम नही हो सका। सोमवार की सुबह वरिष्ठ सिग्नल अभियंता तौफीक अहमद के रेलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और बूम की मरम्मत कर यातायात सामान्य किया।
उधर, आरपीएफ ने कार चालक अजीत मिश्रा पुत्र वासुदेव मिश्रा निवासी नरई थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार ने गेट तोड़ दिया था। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।