Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वयोश्रेष्ठ मन्दिरम् (वृद्धाश्रम)
अल्लीपुर, हरदोई में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सीतापुर आंख चिकित्सालय, सीतापुर के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन पुष्पार्चन किया गया । डॉ. एस.के. पांडे के द्वारा संस्थान परिचय मे संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा संस्थान सेवा के क्षेत्र में विगत 40 वर्षों से अनवरत कार्य कर रहा है। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है ।संस्थान को सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है ऐसे ही कार्यक्रमों का संचालन संस्थान अनवरत करता चला आ रहा है ।ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय माउन्ट आबु राजस्थान से पधारे मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर शिक्षाविद डॉ ओमकार नाथ वर्मा ने कहा व्यक्ति 3 तरीके से दुखी है एक वह जो अपने से दुखी है जैसे कोई किसी को कोई रोग है दूसरी बार जिसके पास संसाधन नहीं है इसलिए वह जो इसीलिए किसी घृणा तृष्णा के कारण दुखी है इसलिए मन को खाली ना रखें खाली मन शैतान का घर कहा गया है भगवान ने संसार में विशेष आपको बनाया है इसलिए भगवान का धन्यवाद करें और आप से अच्छा कार्य कोई नहीं कर सकता या हमेशा अपने मन में विचार बनाए रखें तो बहुत अच्छे हो तो बहुत कुछ कर सकते हो ऐसी धारणा अपने अंदर रखें अगर कभी आपके साथ कुछ बुरा होता है तब ईश्वर को धन्यवाद दें शायद आप अगर परीक्षा में फेल होते हैं तो ईश्वर को धन्यवाद दे शायद ईश्वर ने आपके लिए कुछ अच्छा ऊंचा सोच रखा है ऐसी धारणा बनाए रखने पर आप हमेशा जीवन में सकारात्मक बने रहेंगे और सकारात्मक रहेंगे तो आपकी उन्नति निश्चित है कहा किसी ने कहा है कि मैं खिड़की से देख रहा था नीचे कीचड़ ऊपर आसमान देखा किसी ने कीचड़ में कमल देखा किसी ने चांद में दाग देखा यह बात मनुष्य के व्यक्तित्व के विचारों पर निर्भर करती है दूसरे की बातों पर ध्यान ना दें और आप को भगवान ने भेजा है उसे पूरा करें राम किशोर शुक्ला कहा कि यह नेत्र शिविर वर्ष में दो बार कराया जाता है और मैं इस संस्थान का ऋणी हूं जिसका अनवरत सहयोग मिलता रहा है यह संस्थान सेवा के क्षेत्र में समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहा है जिसका श्रेय डॉक्टर सुशील चंद्र त्रिवेदी मधुपेश जी को जाता है उन्होंने कहा कि एक शम्मा अंधेरे में जलाए रखिए आश सुबह होने की लगाए रखिए कौन जाने की व्यक्ति किस तरह से गुजर जाए हर राह को फूलों से सजाए रखें इसी आशा के साथ उन्होंने संस्थान को का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि या संस्थान सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है डॉ सुशील चंद्र त्रिवेदी मधुपेश ने कहा कि आप जो है वह ईश्वर का वरदान है और इसे ईश्वर की आशा के अनुरूप बनाए रखें जीवन में किसी को प्रेरणा स्रोत जरूर बनाएं और सदैव अच्छाई के रास्ते पर चलें हमें जीवन में जो भी करना है अच्छाई का कार्य करना है और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सदैव जागरूक रहना है इसके पश्चात समस्त आए हुए चिकित्सकों ने नेत्र परीक्षण प्रारंभ किया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए कुल 320 व्यक्तियों ने नेत्र परीक्षण कराया तथा ऑपरेशन कराने के इच्छुक व्यक्ति बस के द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल के लिए भेजें जाएंगे जिनका अस्पताल में ऑपरेशन कार्य किया जाएगा तथा वापस बस के द्वारा दिनांक 14:12 2022 को वापस आएंगे कार्यक्रम का संचालन सार्वजनिक शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूर्णिमा त्रिवेदी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।