Getting your Trinity Audio player ready...
|
-संवाददाता प्रवीण सिंह चंदेल कानपुर नगर
आज हिन्द मजदूर सभा कानपुर मंडल के कार्यकारणी की बैठक अध्यक्ष श्री तारणी कुमार पासवान जी के अध्यक्षता में स्थान- हर सहाय जगदम्बा इंटर कालेज पी. रोड के हाल मे सम्पन्न हुआ जिसमें अगामी 24/12 व 25/12/2022 को हिन्द मजदूर सभा के प्रांतीय अधिवेशन लखनऊ में होना प्रस्तावित हैं इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपना-अपना विचार रखे हिन्द मजदूर सभा के अध्यक्षा श्री तारणी कुमार पासवान ने बोलते हुए कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने हेतु कानपुर के विजित संगठनों के पदाधिकारियो को जिम्मेदारी है अपने अपने सदस्यों के साथ उक्त तिथि पर अपने-अपने लखनऊ पहुंचे जिसमे, रेलवे, खाद्य निगम, एल.आई० सी ० रक्षा, केस्को (बिजली) के.डी०ए० के पदाधिकारियों ने अपने सदस्यों के साथ लखनऊ, प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचने का हम्मी भरी। सभी लोगो ने कानपुर से प्रांतीय कार्यकारणी में सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया अपने सम्बोधन में अध्यक्ष जी ने कहा कि आप सभी को संगठित हो कर सभी श्रमिको को जोड़ने का काम करते हुए संगठन को मजबूत करे, तभी भविष्य में श्रमिको का कल्याण सम्भव है इतना ही नहीं अध्यक्ष जी ने सभी को भरोसा दिया कि प्रांतीय संगठन में कानपुर का पूरा भागीदारी भविष्य में सुनिश्चित होगा इस बैठक में मुख्य रूप से योगेश ठाकुर महा- सचिव, राम भरोसे, रामाशंकर जी, रघुबीर सिंह, वी. के. यादव, प्रदीप कुमार खत्री, आर. एस. मिश्रा, कैलास पासवान, विनोद उर्फ पप्पू कैलास रूदल यादव, इन्द्रदेव, सिकंदर, राजेश, चन्दन, रवि रंजन सिंह सौरव मिश्रा, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे!