मेजर बीएस तोमर ने अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर किया लोकार्पण

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। कन्नौज शहर के ग्वाल मैदान के करीब मोहल्ला सराय बहादुर में पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में अमर जवान ज्योति का लोकार्पण हुआ । ज्योति जलाकर देश के लिए मर मिटने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई ।

सराय बहादुर मोहल्ले में डॉ. मोहम्मद खालिद की क्लीनिक के सामने कई महीनों से अमर जवान ज्योति स्थल का निर्माण हो रहा था। निर्माण पूरा होने पर मेजर बीएस तोमर ने अमर जवान ज्योति जलाकर लोकार्पण किया। इस दौरान देश की खातिर अपनी जान गंवाने वाले मां भारती के सपूतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। ज्योति स्थल पर लगाए गए शिलापट पर नगर पालिका परिषद में चेयरमैन रह चुके

सभी अध्यक्ष के नाम लिखाए गए। चेयरमैन शैलेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि नगर पालिका परिषद की ओर से इसका निर्माण कराया गया है। मां भारती के चरणों में अपना बलिदान देने वाले सच्चे सपूतों को पालिका ने श्रद्धांजलि देने का छोटा सा प्रयास किया है। इससे पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा। पूर्वं सैनिकों ने कहा कि शहर में इस तरह का कोई स्थल नहीं था । इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष केशवदास टंडन, कांग्रेस नेता विवेक नरायन मिश्रा, अधिशाषी अभियंता नीलम चौधरी, पूर्व सैनिक एसके सिंह चंदेल, ब्रजपाल सिंह बघेल, शिवनारायण सिंह, संजय गुप्तारिसालदार शंकर सिंह,हवलदार शिवमंगल सिंह,हवलदार राजेश सिंह शिशोदिया,सूबेदार बसिरुद्दीन,वेटरन संजीव गुप्ता व अन्य कई समाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे।राष्ट्र गान के बाद भारत माता की जय, बंदेमातरम के जयकारों के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *