Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव
पाली-( हरदोई) कई दिनों से पड़ रही भीषण सर्दी के बाबजूद पाली कस्बे में नगर पंचायत प्रशासन की ओर से बाजार में एक भी अलाव नहीं जलाये जा रहे हैं। जिससे व्यापारी वर्ग काफी नाराज दिखाई दे रहा है। व्यापारी मुकेश मिश्रा, शकील, दिलीप मिश्रा, संदीप कौशिक, आदि व्यापारियों का कहना है कि इस समय भीषण ठंड का प्रकोप चल रहा है,वहीं नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते बाजार में एक भी अलाव नहीं जलाये जा रहे हैं ।दुकानदारों का कहना है कि वह खुद निजी व्यवस्था करके अलाव जला रहे हैं जिससे भीषण सर्दी से बचा जा सके, जबकि प्रदेश सरकार की ओर से अलाव जलाने के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं। इसके बावजूद भी कस्बे के बाज़ार में एक भी अलाव नहीं जलाया जा रहा है। वहीं पाली की बाजार करने दूरदराज से आये ग्रामीण भी अलाव का सहारा ले लेते थे लेकिन इस बार की सर्दी में अलाव ना जलाये जाने से दूरदराज से आने वाले लोग भी परेशान दिखाई दे रहे हैं। नगर के व्यापारियों ने जिलाधिकारी से शीघ्र अतिशीघ्र अलाव जलाये जाने की मांग की है जिससे लगातार बढ़ रही भीषण ठंड से बचा जा सके। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रकाश चंद गोपालन का कहना है कि नगर के जिन निश्चित जगहों पर अलाव जलाये जा रहे थे वहां अलाव प्रतिदिन की भांति जल रहे हैं,यदि आवश्यकता पड़ी तो अन्य जगहों पर भी अलाव जलाये जाएंगे।