अभाविप ने किया युवा तरुणई का महासंगम

Getting your Trinity Audio player ready...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महानगर छात्र सम्मेलन-“छात्रशक्ति महासंगम” कार्यक्रम का आयोजन सुरसदन प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में 1430 छात्र -छात्राओं में जोश भरा। यहाँ अभाविप द्वारा शहर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सम्मेलन व छात्र उद्घोष कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद शर्मा , विशिष्ट अतिथि प्रशांत गुप्ता , मुख्य वक्ता मनोज नीखरा स्वागत, समिति अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ बीके अग्रवाल ,महानगर मंत्री तान्या सिंह ने ज्ञान की देवी मां शारदे एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह प्रमोद शर्मा ने कहा छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप स्थापना काल से छात्रों के बीच रहकर कार्य करने वाला संगठन है। ज्ञान, शील, एकता, संगठन की विशेषता जैसा नारा देने वाला अभाविप राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को तैयार कर रहा
है। और समय-समय कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों के अंदर खुरी प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोज निखरा ने कहा कि शिक्षा से लेकर समाज सेवा और सामाजिक उत्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र मैं सबसे बड़ा छात्र संगठन अभाविप युवाओं में राष्ट्रीय सेवा और समर्पण की भावना का संचार निरंतर करता रहा है जब भी देश में देश विरोधी विचारधारा से लोहा लेने की बात आती है तो अभाविप सबसे आगे खड़ा आने वाला छात्र संगठन है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने कहा कि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को उनके हक के लिए लड़ना सीखाती है विद्यार्थी परिषद जातिवाद को समाप्त करने के लिए भी लागतार प्रयास कर रही हैं।

स्वागत समिति अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों की समस्याओं को लेकर कैंपस के साथ- साथ पूरे देश व प्रदेश में समाज के कार्य में भी अपनी अग्रिम भूमिका निभा रही है। जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन कर विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रवाद की भावनाओं को जागृत करने का काम विद्यार्थी परिषद करेगी इसको लेकर आज आगरा में छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ है। इसके लिए आगरा महानगर के कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।

महानगर अध्यक्ष डॉ बीके अग्रवाल कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए बताया कि परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है। इसे लेकर जिला स्तरीय तक सभी प्रांतों के जिलों में छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ऐसी श्रृंखला में हुए सम्मेलन में महानगर की सभी इकाईयो से।
छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

महानगर मंत्री तान्या कहां की अभाविप से जुड़ी पुरानी यादों को साझा करते हुए छात्रों में जोश भरा। कार्यक्रम संयोजक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज छात्र सम्मेलन में एक हजार से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद है। वहीं उद्घाटन सत्र के बाद पूरे शहर में एक भव्य शोभायात्रा का निकाली गई।

शोभायात्रा का शुभारम्भ लीडर एके सिंह पूर्व राष्ट्रीय मंत्री राहुल चौधरी प्रांत सह मंत्री शिवम कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा सुरसदन प्रेक्षागृह से प्रारम्भ हुई जो कि पूरे नगर में भ्रमण कर पालीवाल पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पालीवाल पार्क में खुले मंच का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र नेताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किये जिसमें वक्ताओं ने कहा कि आज भारत देश जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा छात्र शक्ति महासंगम खुला मंच जिसमें आगरा महानगर के विभिन्न छात्र नेताओं द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन दिया गया बीके अग्रवाल प्रियंका तिवारी तान्या सिंह सुब्रत हरदैनिया सुमित शर्मा सोमेश गुप्ता पुनीत कुमार कार्यक्रम संयोजक शिवम कश्यप।

कार्यक्रम में आगरा महानगर के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *