Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुम्बई- आर के काॅलेज, पुष्पापार्क मलाड पूर्व में साहित्य संगम संस्था द्वारा डाॅक्टर शीतला प्रसाद दुबे को महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी का कार्याध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सम्मान समारोह, परिचर्चा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅक्टर श्रीभगवान तिवारी ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाजसेवी डाॅक्टर मनोज दुबे तथा बृजेश तिवारी उपस्थित रहे । डाॅक्टर शीतला प्रसाद दुबे के विषय में प्रस्ताविकी उद्बोधन विद्युत ध्वनि के संपादक तथा पत्रकारिता मिशन संस्था के अध्यक्ष राकेशमणि तिवारी द्वारा किया गया । काव्यपाठ पंडित रामव्यास उपाध्याय, सूर्यकांत शुक्ल, डाॅक्टर वर्षा सिंह, डॉक्टर रोशनी किरण, किशन अग्रवाल, राजू कविरा , जाक़िर हुसैन रहबर, चन्द्रकांत पाण्डेय, अजय शुक्ल बनारसी एवं रंजीत दुबे ने किया । संचालन संस्था के अध्यक्ष कवि राम सिंह ने किया तथा आर के काॅलेज के प्रबंधक आर के सर ने आभार व्यक्त किया । विशेष सहयोगी के तौर पर पूर्व प्रोफेसर जेपी सिंह विद्रोही , एल सी पाल,श्रीमती- ललिता सिंह, सुबेदार सिंह एवं अनुराग सिंह का योगदान उल्लेखनीय रहा ।