सृष्टि संस्था द्वारा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना निलांगी कलंत्रे का सम्मान

Getting your Trinity Audio player ready...

 

महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ विपिन गुप्ता : प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना नीलांगी कलंत्रे को उनके मुम्बई आगमन पर बिपिन गुप्ता की संस्था सृष्टि द्वारा सम्मानित किया गया जबलपुर की रहने वाली निलांगी ने 14 साल तक गुरु शरदिनी गोळे और महान गुरु रोहिणी भाटे के संरक्षण में नृत्यभारती कथक नृत्य अकादमी, पुणे में व्यापक प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने भारत और विदेशों में कई एकल नृत्य प्रस्तुतियाँ भी दी हैं।

नीलांगी को रोटरी क्लब रूण, लायंस क्लब पुणे, भारती विद्यापीठ, पुणे, कलाश्री संगीत संस्था बेलगाम, होम साइंस कॉलेज जबलपुर, IIT कानपुर, और नृत्यांजलि महोत्सव असम सहित कई प्रतिष्ठित संगठनों के लिए जूरी के रूप में भी आमंत्रित किया गया है।

डॉ. प्रज्ञा शर्मा की कविताओं पर नृत्य प्रदर्शन के सिलसिले में उनके मुंबई आगमन के दौरान सामाजिक संस्था ” सृष्टि”ने उन्हें सम्मानित किया। कासृष्टिर्यक्रम में शहर की कई प्रमुख हस्तियाँ शामिल हुईं, जिनमें सामाजिक संस्था सृष्टि के संस्थापक बिपिन गुप्ता, पैरामाउंट एडहेसिव टेप्स के डायरेक्टर कमलेश वासवानी, बज़मोर मीडिया के डायरेक्टर जीतेश वैश्य, लेखिका व शायरा डॉ. प्रज्ञा शर्मा, टीवी अभिनेत्री विश्वप्रीत कौर, श्रीया इंटरनेशनल के मालिक दीपक सोमानी, उद्योगपति देवांग शाह सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस दौरान मीडिया बंधुओ से बात करते हुए नीलांगी कलंत्रे ने कहा, ‘सपनों के शहर में इस प्रकार का प्यार और सम्मान पाकर मैं ख़ुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूँ। डॉ. प्रज्ञा और मैं अपनी सम्मिलित कार्ययोजना से जल्दी ही आप सबको अवगत कराएंगे। इस शहर ने मेरा बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत किया हैं। इसके प्रति मैं आप सबकी आभारी हूँ। ये एक ऐसा शहर है जो वास्तव में कला का पारखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *