Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। बहुत ही कम समय में कामयाबी को अपना लक्ष्य बनाये हुए जनरल सलूट मेंटर्स तीव्र गति से अग्रसर है। इसी संस्थान द्वारा प्रशिक्षित मास्टर श्रेय शर्मा ने एस एस बी परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। श्रेय ने तक़रीबन तीन माह जनरल सलूट मेंटर्स के साथ ट्रेनिंग की और बहुत ही अच्छा स्टैण्डर्ड हासिल किया। जनरल सलूट मेंटर्स अकादमी मै सिर्फ आर्मी ऑफिसर्स है जो कि सेना में अफसर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्वयं ही प्रशिक्षण देते है। इस अकादमी का उद्देश्य कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा के साथ ही एस एस बी परीक्षा के लिए भी तैयार करना है। यही इस अकादमी के ट्रेंड कैंडिडेट्स की सफलता का राज है। पिछले चार हफ्तों के समय की यह तीसरी सफलता है। हालाँकि, एस एस बी परीक्षा की स्क्रीन इन मे इस अकादमी का रिजल्ट काबिले तारीफ है। अभी तक के प्रशिक्षित 59 कैंडिडेट्स मे से 32 स्क्र्रीन इन हुए है जो की तक़रीबन 53 % है जो कि अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। यह नतीजे इस अकादमी के उच्च श्रेणी की ट्रेनिंग और यहाँ पर सीनियर सैन्य अधिकारियों की लगन और परिश्रम को दर्शाता है। आने वाले समय मे यह संस्था सेना मे जाने के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी।