Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। केनरा बैंक अधिकारी संघठन अपने बैंक के संस्थापक के नाम पर प्रथम अमेम्बल सुब्बा राव पाईं क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। कल रविवार को कानपुर रोड स्थित पार्थ क्रिकेट ग्राउंड में दो 20-20 क्वार्टर फ़ाइनल मैच खेले गए। केनरा बैंक के कप्तान पुष्पेंद्र सिंह ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहला क्वार्टर फ़ाइनल मैच केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की राइजिंग बरोडियन टीम के बीच खेला गया, जिसमे केनरा बैंक ने मात्र एक विकेट खोकर 179 रन बनाए, जिसमे क्षितिज शुक्ला के नाबाद 72 रन और मनीष राय ने आतिशी पारी खेलते हुए 29 गेंद में 55 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके जवाब में राइजिंग बरोडियन टीम 158 रन ही बना सकी और केनरा बैंक ने 21 रनों से जीत दर्ज की। केनरा बैंक के अंशुमान सिंह ने तीन ओवर में 2 विकेट झटके। केनरा बैंक के मनीष राय मैन आफ द मैच रहे।
आज का दूसरा मैच आरबीआई और बैंक ऑफ इंडिया के मध्य खेला गया, जिसमे आरबीआई ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 226 रनों का पहाड़ खड़ा किया, जिसमे आरबीआई के सौमित्र सिंह की आतिशी पारी रही जिन्होंने 71 बॉल खेलते हुए 7 छक्के और 16 चौके की मदद से नाबाद 144 रन ठोंके और मैन आफ द मैच घोषित किए गए। इसके जवाब में बैंक ऑफ इंडिया 17.5 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच को आरबीआई ने 99 से जीत दर्ज की।